सिद्धार्थनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र देने पर निजी अस्पताल संचालक सहित दोनों डिप्टी सीएमओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद के बांसी कस्बे के एक निजी चिकित्सालय का पंजीकरण कराने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच जिलाधिकारी ने सीडीओ को सौंपी। उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया था। निजी अस्पताल के संचालक ने अस्पताल पंजीयन के नाम पर सीएमओ पर पांच लाख घूस मांगने का आरोप लगाया था। उसने यह भी दावा किया था कि वह डेढ़ लाख रुपये दे चुका है।
इस दौरान सीएमओ द्वारा दो डिप्टी सीएमओ डॉ. बीएन चतुर्वेदी तथा डॉ. एम. एम. त्रिपाठी के विरुद्ध शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया जांच के उपरांत दो उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बी. एन. चतुर्वेदी एंव तत्कालीन नोडल अधिकारी डाक्टर एम. एम. त्रिपाठी व संचालक रंजीत कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ सदर अखिलेश वर्मा ने बताया कि जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।