नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2023 की पहली ‘मन की बात’ में आज सुबह 11 बजे देश के साथ अपने विचार साझा करेंगे। ‘मन की बात’ का यह 97वां संस्करण होगा।
प्रधानमंत्री इस संस्करण में आकाशवाणी पर देश को ‘न्यू इंडिया’ की प्रगति की कहानी सुनाएंगे। ‘मन की बात’ के 96वें संस्करण का प्रसारण पिछले साल 25 दिसंबर को हुआ था।
पिछले साल के आखिरी प्रसारण में उन्होंने कहा था कि साल 2022 खास इसलिए भी रहा क्योंकि इस वर्ष भारत ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस साल भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली। वर्ष 2023 में हमें जी-20 के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।