Thursday, May 8, 2025

जिलाधिकारी ने सीएमओ को लम्बित यूडीआईडी कार्ड शीघ्र निर्गत करने हेतु किया निर्देशित

मेरठ। आज एनआईसी में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। लोकल लेवल कमेटी द्वारा 2 दिव्यांगजनों के न्यायिक अभिभावक नियुक्त किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिव्यांगजनों को उप्र राज्य सडक परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा हेतु निर्देशित किया गया कि अगर किसी दिव्यांग के पास यूडीआईडी कार्ड नही है ओर वह दिव्यांग अपना यूडीआईडी कार्ड डिजी लॉकर पर दिखाता है तो वह मान्य होगा।

जिला पूर्ति अधिकारी, मेरठ को दिव्यांगजनों के अन्त्योदय कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ को लम्बित यूडीआईडी कार्ड शीघ्र निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाये जाने हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी को ऐसी कम्पनी जो दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाती हो उनका पता कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समिति में उपस्थित दिव्यांग सदस्यों द्वारा यू0डी0आई0डी0 कार्ड के आधार पर रेलवे यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मॉग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारत सरकार को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय