Saturday, April 19, 2025

किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन, कृषि मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया उद्घाटन

मेरठ। आज कृषि विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के प्रांगण में किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मेले में कृषि मत्स्य रेशम पशुपालन गन्ना उद्यान विभाग बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, जिला विज्ञान इफको कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के जैव प्रौद्योगिकी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान औधोनिक महाविद्यालय के साथ-साथ निजी क्षेत्र से दयाल ग्रुप चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग भारत एग्रो मौलिक्यूल इण्डियन क्रॉप आदि स्टॉल लगाए गए तथा अपने उत्पादों एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।

मेले का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। मंत्री द्वारा मेले में लगाये गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा मेले के उद्घाटन एवं स्टॉल अवलोकन के समय उपस्थित रहे। प्रमोशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट योजना के अन्तर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित फॉर्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत प्राप्त ट्रैक्टरों की चाबी कृषकों को सौंपी गयी।
कृषकों को सम्बोधित करते हुए मंत्री द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आवाहन किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि क्योंकि बीमार धरती से उत्पादित फसल भी बीमार होगी इसलिये भूमि की सेहत का सुधार करना आवश्यक है। उनके द्वारा समस्त गन्ने की पिराई तक चीनी मिल चलाने का आश्वासन दिया गया व अवगत कराया गया कि गत वर्ष का 99 प्रतिशत व इस वर्ष का 72 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बैठक, पूर्व वक्फ मेंबर इरफान ने किया समर्थन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय