मेरठ। खरखौदा में सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से हजारों की नगदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर उसे अल्लीपुर के जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मामले को चोरी की धाराओं में दर्ज किया है।
बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी सुहेल हापुड़ अड्डे से लोहिया नगर तक ई-रिक्शा चलाता है। हापुड़ अड्डे से दो युवकों ने अल्लीपुर मोड़ तक ई-रिक्शा किराए पर ली। अल्लीपुर मोड़ पर पहुंचने पर दोनों सवारियों ने अल्लीपुर गांव के अंदर जाने के लिए कहा। इसी बीच बदमाशों ने उससे लूट का प्रयास किया।
सुहेल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। कुछ समय बाद अल्लीपुर निवासी कुछ युवक चारा लेने के लिए आए तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। कुछ दूर ई-रिक्शा भी खड़ी थी। सूचना पर पुलिस ने सुहेल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।