मेरठ। मेरठ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां मवाना थाना क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान में काम करने वाली युवती से सहकर्मी युवक ने अपने कमरे पर बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के भाई ने आरोपियों की पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र निवासी युवती एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्य करती है। उसकी बहन का तीन साल पूर्व पारिवारिक विवाद हो गया था। जिस पर युवती ने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी की वकील बेटी से मदद मांगी थी।
आरोप है कि इसी बीच युवक ने अपने कमरे पर बुलाकर उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
युवती के भाइयों को मामले की जानकारी मिली। इस पर दोनों भाइयों ने युवक को अपनी बहन के फोन के माध्यम से थाने के समीप बुलाया। जहां पर उसकी जमकर पिटाई की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।