Friday, January 24, 2025

मुजफ्फरनगर के आफाक खान को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 माह में 4000 आयुष्मान कार्ड का बनाया रिकॉर्ड

मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आयुष्मान मित्र आफाक खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करने जा रहे हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में आफाक खान को सराहा जा रहा है। उन्होंने 5 माह में रिकॉर्ड 4000 आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।

जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। उसी दिन अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचाने के मामले में अग्रणी रहे फील्ड वर्कर्स को भी सम्मानित करेंगे।

सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री मुजफ्फरनगर के गांव तेवड़ा निवासी मोरना ब्लॉक के आयुष्मान आफाक खान को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से आफाक खान सहित शाहजहांपुर से सौरव कुमार अवस्थी और अंजना श्रीवास्तव तथा मुरादाबाद से धर्मेंद्र कुमार को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फील्ड वर्कर की हैसियत से कार्य कर रहे आफाक खान ने बताया कि वह स्वास्थ विभाग के साथ पिछले चार वर्ष से जुड़ा है। फील्ड वर्कर के रूप में पहले दो वर्ष वह गाजियाबाद में भी काम कर चुका है। ककरौली थाना क्षेत्र के तेवड़ा निवासी आफाक संयुक्त परिवार में अपने माता पिता के साथ रहते हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!