Monday, December 23, 2024

मुरादाबाद में सरेआम प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सरेआम एक स्कूल के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

घटना थाना मझोला क्षेत्र के लकड़ी फाजलपुर की है, जहां भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री शमी भटनागर के स्कूल के प्रधानाचार्य शबाबुल हुसैन पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि शबाबुल हुसैन सुबह पैदल ही स्कूल जा रहे थे। जब वह साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने शबाबुल हुसैन को गोली मार दी। गोली लगते ही शबाबुल सड़क पर गिर पड़े, और हमलावर मौके से फरार हो गए।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रधानाचार्य को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी अब हत्या के कारणों की जांच में जुट गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

मुरादाबाद पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब वायरल हो रहे हैं। पुलिस वीडियो की मदद से हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह और संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

प्रधानाचार्य शबाबुल हुसैन की हत्या ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि वे अपराधियों को जल्द ही पकड़ लेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय