मेरठ। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस खेत में पलट गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर जा चढ़ी। इस हादसे में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय राहगीरों ने घायलों को मेरठ अस्पतालों में भर्ती कराया। उधर, घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थित बनी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात मेरठ से हापुड़ की तरफ जा रही प्राइवेट बस धनौटा लोहिया फॉर्म हाउस के पास पहुंची तो उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोड से हटवाकर जाम खुलवाया।