मोरना। भोपा-बेलड़ा मार्ग पर परिचालक द्वारा किराया लेने पर दो युवकों द्वारा परिचालक के साथ मारपीट की गयी, पीड़ित ने थाने पर जाकर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा निवासी इददू ने बताया कि वह प्राइवेट बस संख्या यू पी 12एटी-6366 पर परिचालक है।
योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले
मंगलवार की दोपहर बस मुजफ़्फरनगर से सीकरी के लिए चली थी, जब वह गंग नहर पटरी पर पहुंची और दो युवकों से किराना देने को कहा, तो उन्होंने किराया देने से इंकार किया और गाली-गलौज पर मारपीट की। मारपीट में इददू घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी-भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी।
दिल्ली में जाटों की संस्था पर कब्जे का भाजपा का प्रयास हुआ विफल, बीजेपी का पूरा पैनल ही हारा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीडि़त ने दो युवकों को नामज़द करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।