मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में गांव नावला निवासी किसान मोबीन की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा का लड़का निजामुद्दीन घायल हो गया। नावला निवासी मोबीन मंगलवार सुबह गन्ने की बुग्गी
योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले
लेकर अपने चचेरे भाई निजामुद्दीन के साथ मंसूरपुर शुगर मिल में गन्ने डालने के लिए जा रहा था। जब वह भगत जी स्वीट्स के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में मोबीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई निजामुद्दीन घायल हो गया। जिसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।