नई दिल्ली| कांग्रेस लोक सभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस के मामले में विशेषाधिकार समिति की बैठक 14 मार्च को होगी।
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को सदन की विशेषाधिकार समिति ने 14 मार्च को अपने सामने पेश होकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। इस नोटिस पर निर्धारित संसदीय परंपरा और नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए लोक सभा सचिवालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा था।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपना जवाब भेज दिया है और इसलिए अब विशेषाधिकार समिति ने शिकायतकर्ता भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को अपनी बात रखने के लिए तलब किया है।