मेरठ। मेरठ की प्रोफेसर द्वारा इस्राइली हमले में मारे गए आतंकी कमांडर को श्रद्धांजलि देने का मामला बढ़ गया है। अध्यापिका के खिलाफ हिंदू संगठन ने कार्रवाई की मांग की है।
परतापुर थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर ने इजराइली हमले में मारे गए बगदादी कमांडर को श्रद्धांजलि दी। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने मामले को लेकर रोष प्रकट किया। इस पर बजरंगदल संयोजक आशीष ने परतापुर थाने पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी है। बता दें एक सप्ताह पूर्व इस्राइल की सेना ने बम विस्फोट से बगदादी आतंकी को ढेर कर दिया था।
आरोप है कि दो दिन पूर्व परतापुर बाईपास स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज की जम्मू-कश्मीर निवासी फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने आतंकी को श्रद्धाजंलि देने के लिए वाटसअप प्रोफाइल की डीपी पर उसका फोटो लगा दिया।
पुलिस का कहना है कि जांच के लिए कॉलेज में पूछताछ की गई। बताया कि प्रोफेसर इंस्टीटयूट से इस्तीफा देकर कश्मीर चली गई है।