हमीरपुर। हत्या, बलवा जैसे संगीन मुकदमे में फरार आरोपी की पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद शनिवार को संपत्ति कुर्क की कार्रवाई एसडीएम सदर की मौजूदगी में की है।
वर्ष 2001 में राजकीय महाविद्यालय कुछेछा का छात्र शिवपूजन बस स्टैंड में खड़े होकर साधन का इंतजार कर रहा था। तभी इसे ट्रक ने कुचल दिया था। इस घटना से नाराज छात्रों ने बस स्टैंड में जाम लगाया था। जाम में छात्र नेता राजेंद्र धमाका के शामिल होने पर छात्रों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी शुरू कर दी थी। तभी पुलिस की गोली चलानी पड़ी थी।
इस घटना में सुमेरपुर कस्बा निवासी एक युवक दिनेश सोनकर की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने इस मौत का जिम्मेदार राजेंद्र धमाका सहित 27 लोगों को ठहराकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे में सुमेरपुर कस्बा निवासी गुड्डू सिंह उर्फ अनुज सिंह भी नामजद था। मुकदमे में नामजद होते ही यह सुमेरपुर कस्बे से फरार हो गया था। तबसे अब तक वापस नहीं आया है।
अदालत में हाजिर न होने पर शनिवार को देर शाम गुड्डू सिंह की अचल संपत्ति मकान संख्या 895/4 तथा मकान संख्या 349 के अलावा पशु बाजार के समीप खाली प्लाट को सीज किया है। इस दौरान एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा, थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।