मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आई फ्लू एक वायरल रोग है,जो एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। बरसात के मौसम में नमी की वजह से लोगों को ज्यादा पसीना आने लगता हैं जिसके लिए लोग बार-बार अपनी आंखों को छूते हैं जिससे संक्रमण तेजी से फैलता है।
उन्होंने बताया कि आई फ्लू अत्यंत संक्रामक होता है और सीधे संपर्क या संक्रमित व्यक्तियों से संक्रमित वस्तुओं के संपर्क या सांस की बूंदों के माध्यम से फैल सकता है जिस में संक्रमण की शुरुआत एक आंख से होती है लेकिन जल्दी ही दूसरी आंख भी चपेट में आ जाती है इसे ठीक होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है इसलिए यह जरूरी है क्योंकि यह संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए संक्रमित व्यक्ति को काला चश्मा पहनने के लिए कहा जाता है ताकि दूसरे लोगों में यह बीमारी न फैल सके।
आई फ्लू के मुख्य लक्षण
– आंखें लाल होना
– आंखों में से पानी आना
– आंखों में तेज जलन होना
– पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होना
– आंखों में चुभन होना
– आंखों में सूजन आना
– आंखों में खुजली होना
आई फ्लू से बचाव के उपाय
– हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें
-आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
– आंखों को ठंडे पानी से दिन में चार पांच बार धोएं
– किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाव करें
-आंखों पर बार-बार हाथ नहीं लगाएं
-अगर संक्रमित आपको छुए तो हाथों को अच्छे से साफ करें
– गंदगी और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें
– संक्रमित व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाए ना ही उसकी किसी वस्तु को छुए
-इस मौसम में स्विमिंग करने से बचें
-आई फ्लू से प्रभावित बच्चे को स्कूल नहीं भेजा जाए
– व्यक्तिगत साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें
– अगर बाहर जाना जरूरी हो तो काला चश्मा पहने
-पीडि़त व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें
-संक्रमित व्यक्ति के बेड तकिया और कपड़े आदि का इस्तेमाल ना करें
– टीवी और मोबाइल से दूरी बनाए रखें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आई फ्लू से पीडि़त है, तो वह अपनी आंखों को साफ पानी से बार-बार धोए तथा अन्य व्यक्तियों के सीधे संपर्क में ना आए उन्होंने बताया कि किसी चिकित्सकीय परामर्श के बिना कोई भी आई ड्रॉप आंखों में ना डालें चिकित्सकीय परामर्श योग्य चिकित्सकों से ही ले या अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श ले।