शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की तीनों तहसीलों—शामली, कैराना और ऊन में किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान का प्रयास किया।
शामली तहसील में एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहाँ कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कैराना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। यहां कुल 22 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष प्रकरण संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए। इस अवसर पर सभी आवश्यक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ऊन तहसील में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनय कुमार तिवारी ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की। सीडीओ के समक्ष 33 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों को समयबद्ध समाधान हेतु विभागों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।