Friday, April 4, 2025

पहले दिन रिकॉर्ड्स बनाने वाली ‘पुष्पा 2’ का दूसरे दिन भी जलवा जारी

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार यानी 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ‘पुष्पा: द राइज” का सीक्वल है। तीन साल पहले निर्माताओं द्वारा दूसरे भाग की घोषणा के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार ये फिल्म दर्शकों के सामने आ ही गई है। ‘पुष्पा 2’ देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त थी। साथ ही प्रीमियर शो को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म ने शानदार ओपनिंग की। बिना छुट्टी वाला दिन होने के बावजूद गुरुवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। इसके बाद फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा रहा है। ‘पुष्पा 2’ की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ ने सभी भाषाओं में 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन यानी गुरुवार को देशभर में कुल 175.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दो दिन में 265 करोड़ की कमाई की और प्रीमियर शो में 10.65 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने भारत में कुल 275 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वही वर्ल्डवाइड की बात करे तो फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

पुष्पा 2 सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ मलयालम एक्टर फहद फासिल अहम भूमिका निभा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन की 2021 रिलीज ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय