Tuesday, November 5, 2024

शामली में दौड़, बाधा दौड़, भाला फेंक और बैंडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

शामली। शहर के आरके पीजी कालेज में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
शुक्रवारर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार, कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल द्वारा संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित करके किया गया। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव में पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों में ही पृथक पृथक 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, बाधा दौड, चक्का फेंक, भाला फेंक और बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव में प्रबंधक समिति के सदस्य सुरेश पाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। क्रीड़ा प्रभारी डा. परवीन अहमद ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग 100 मीटर में विनित, उदित, विशाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर में वंश भटट, रवि कुमार, रितेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मीटर में सूरज, विशाल, उदित क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर में शिवम पुंडीर, वाशु, रवि कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 1500 मीटर में सागर चैहान, विशाल, रवि कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

महिला वर्ग 100 मीटर में अनुष्का, काजल मलिक, नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 400 मीटर में काजल, अनुष्का, नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 1500 मीटर में ज्योति, काजल, नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। पुरूष वर्ग में बेस्ट खिलाडी विशाल कुमार रहा। महिला वर्ग में बेस्ट खिलाडी नेहा रही। विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डा. आरपी सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. केपी सिंह, डा. एमके जैली, डा. संजीव कुमार, डा. रजनी रानी, डा. सीबी पटेल, डा. रवि बंसल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय