मुजफ्फरनगर। राधा माधव संकीर्तन संघ परिवार द्वारा इस वर्ष 20वां राधा अष्टमी महोत्सव आर्शीवाद बैंक्विट हॉल जानसठ रोड पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस राधा अष्टमी महोत्सव कार्यक्रम सर्वप्रथम जुगल सरकार की पंचअमृत द्वारा स्नान किया गया इसके पश्चात पूजा अर्चना की गई कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।
[irp cats=”24”]
इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए विशेष अतिथियों का सम्मान मंडल के समस्त पदाधिकारी द्वारा किया गया इसके पश्चात पंडित पवन गोदियाल बद्रीनाथ धाम एवं कविता गोदियाल मुंबई भजन संध्या श्री राधा रानी के पावन गुणगान किया। जिसमें पंडित पवन गोदियाल के समस्त टीम द्वारा नृत्य कर समस्त श्रोतागण को मंत्र मुक्त किया इस अवसर पर श्री राधे जुगल सरकार के दिव्य श्रृंगार दर्शन, फूल बंगला,नृत्य नाटिकाये,56 भोग एवं भोजन भंडारे की व्यवस्था रही ।