Friday, April 11, 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े की मिली डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना अंतर्गत कसबा टोला गाव के नवल साह के घर के अन्दर एक रुम में उसकी बेटी और गांव के ही बदरूल नाम के युवक की डेड बॉडी पंखे से झूलती मंगलवार को मिली है।

स्थानीय लोगो की माने तो नवल साह के द्वारा काफी कोशिश की गयी पर उसके पुत्री का घर का दरबाजा नहीं खुला धीरे धीरे आस पास के लोगो को इसकी खबर हुई और जब आस पास के लोगो ने मिल कर दरवाजा तोड़ा तो सभी सन्न रह गए। देख गया की कमरे के अंदर नवल साह की बेटी और एक लड़का फंदे से झूल रहा है जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पारु थाना पुलिस ने विधिवत दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि एक साथ दोनों डेड बॉडी मिलने के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म तरह की चर्चाएं होने लगी।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घर के अंदर एक ही रूम में दोनों डेड बॉडी पाया गया था पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी पुलिस की टीम घटनास्थल से जांच के विभिन्न पहलुओं हेतु साक्ष्य भी इकट्ठा की हैं।

यह भी पढ़ें :  बिहार : रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, रामभजन पर जमकर झूमे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय