जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत सोशल मीडिया एक्स पर एक युवक द्वारा दहशत फैलाने की नीयत से अवैध असलहा संग रील बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो थानाक्षेत्र के रतनुपुर के आसपास का बताया जा रहा है। प्रसारित वायरल वीडियो की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक युवक अवैध असलहे संग रील बनाकर वायरल कर दिया है। दहशत फैलाने की नीयत से युवक द्वारा एक्स पर वीडियो प्रसारित होते ही तरह-तरह की चर्चा होने लगीं। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक मनबढ़ किस्म का है। यह रतनुपुर के आसपास का रहने वाला बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जल्द ही वास्तविकता का पता चल जाएगा।इस पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।