रायबरेली। सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह लोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास की हकीकत जानेंगे।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार को यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सड़क मार्ग होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे। गेस्ट हाउस में राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे। क्षेत्र के विकास के बारे में जानेंगे। साथ ही क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं। उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारी की गई है। सांसद राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा होगा।
राहुल के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिले के लोगों में उत्साह है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। अब दूसरी बार राहुल मंगलवार को यहां पहुंच रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे, ताकि सांसद चुने जाने के बाद जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाए। आम जनता से भी गेस्ट हाउस में मुलाकात करेंगे। साथ ही राहुल क्षेत्र का भ्रमण भी कर सकते हैं।
दरअसल, रायबरेली राहुल गांधी की प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर है। इसका जिक्र वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी कर चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राहुल अपनी मां सांसद सोनिया गांधी की निधि से जो काम हुए हैं, उनके बारे में भी जानकारी लेंगे।