Saturday, December 21, 2024

सदन चलने पर लोकसभा स्पीकर से मिलकर बोले राहुल गांधी, साथ में रख दी ये मांग

 

 

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और कहा कि वे चाहते हैं कि संसद चले इसलिए सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जानी चाहिए।

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल

गांधी ने सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले बिरला से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही चलाई जानी चाहिए।

ग्रामीण भारत की साक्षरता दर में शानदार तेजी, साक्षर महिलाओं की संख्या बढ़ी-जयंत चौधरी

 

विपक्ष के नेता ने बिरला से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया “मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ आज बैठक की और उनसे कहा है कि हाउस चलना चाहिए और हम चाहते हैं हाउस चले। हाउस चलाना हमारी नहीं उनकी जिम्मेदारी है। मैंने उनसे यह भी कहा कि हमारी पार्टी के सांसद चाहते हैं कि मेरे खिलाफ जो अपशब्द कहे गये हैं उनको हटाया जाना चाहिए। मेरे खिलाफ सदन में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से सरकार हटा दे। बिरला ने इस पर आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे और इसकी जांच करेंगे। मैंने उनसे आग्रह किया है कि सदन चलना चाहिए।”

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

 

उन्होंने कहा “हम सदन चलाना चाहते हैं इसलिए हमने निर्णय लिया है सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी कहें लेकिन हम चाहते हैं कि सदन चले और 13 दिसम्बर को सदन में संविधान पर चर्चा हो। हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले। वे अडानी पर चर्चा से बच रहे हैं और वे हाउस नहीं चलाना चाहते हैं लेकिन हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं। हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे मेरे बारे में कहते रहें लेकिन सदन में 13 दिसंबर को संविधान के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हो। वे हम पर आरोप लगाते रहेंगे सदन लेकिन चलना चाहिए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय