Wednesday, January 22, 2025

नोएडा में शातिर बदमाशों की तलाश में छापेमारी, 109 पर हुई कानूनी कार्रवाई

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में लूटपाट और महिला संबंधित अपराध करने वाले करीब 527 अपराधियों के यहां छापेमारी कर उनका सत्यापन किया। 67 टीमें बनाकर 432 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में लगे हुए थे। पुलिस ने 109 अपराधियों के खिलाफ बीएनएस/बीएनएसएस  के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अगले चरण के अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे लगभग 227 अपराधियों जिनमें लुटेरे, चैन, मोबाईल स्नेचर व अन्य गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के यहां सघन तलाशी अभियान चलाया गया एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए ग्रेटर नोएडा जोन में 42 टीमों का गठन करते हुए 182 पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके सत्यापन की कार्यवाही के साथ-साथ कुल 69 अपराधियों के विरूद्ध बीएनएस/बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही  करायी गयी है।

इसके अलावा नोएडा जोन में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में नोएडा जोन के अन्तर्गत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अगले चरण के अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में निवास कर रहे लगभग 300 अपराधियों जिनमें लुटेरे, चैन, मोबाईल स्नेचर व अन्य गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के यहां सघन तलाशी अभियान एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए 25 टीमों का गठन करते हुये 250 पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके सत्यापन की कार्यवाही के साथ-साथ कुल 40 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। उनके अनुसार विभिन्न प्रकार के संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!