Saturday, May 10, 2025

मेरठ में नकली रेगूलेटर के कारखाने पर छापा, मालिक सहित तीन कारीगर गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट व लिसाड़ीगेट पुलिस ने कारखाने पर छापामारी की। टीम ने मौके से मालिक और तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि कारखाने में नकली रेगूलेटर बनाए जा रहे थे।

आपको बता दें कि मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट व लिसाड़ीगेट पुलिस ने एक कारखाने पर छापामारी की। लिसालीगेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल बुनकर नगर गली नंबर-1 में शादाब के मकान में नकली रेगुलेटर तैयार किया जा रहे थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली रेगुलेटर बरामद किए हैं।

इस दौरान टीम ने कारखाने के मालिक शादाब व अन्य तीन कारीगर अरशद, अमन, जावेद को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस चारों को थाने ले आई। वहीं, छापामारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ शादाब के कारखाने पर छापामारी की। इस दौरान भारी मात्रा में रेगुलेटर बने व अध बने हुए बरामद किए। पुलिस को कई बैंक की पासबुक व रजिस्टरों में लेखा-जोखा मिला है। इस मामले में जीएसटी विभाग, नापतोल और हाइडल विभाग को जांच के लिए बुलाया गया है।

उधर, सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि अवैध रूप से कारखाना चलाया जा रहा था। नामचीन कंपनियों के नाम से रेगुलेटर तैयार कर दूसरे जनपद व शहर के दुकानदारों को बेचे जा रहे थे, उनकी भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय