शामली। पिछले तीन दिनों से मौसम में आए विभिन्न बदलावों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के चलते यहां मिट्टी में नमीं बढ़ गई हैं, वहीं ओलावृष्टि से सरसो, गेहूं और आम को नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक नुकसान सरसो की फसल में दिखाई दे रहा है। किसानों ने सरकार से नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
टिटौली निवासी किसान प्रवेश कुमार ने बताया कि शनिवार—रविवार की रात भी भीषण ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरसों की फसल पक रही थी, लेकिन अब वह करीब 30 से 40 प्रतिशत तक खराब हो गई है, वहीं गेहूं को भी नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि ओलावृष्टि से गन्नों की फसल भी गिर गई है।
उन्होंने सरकार से नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। इसके अलावा लिलौन निवासी किसान राजबीर ने बताया कि पिछले करीब तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव से मिट्टी में नमीं बहुत बढ़ गई है। सरसो व गेहूं के अलावा आम को भी काफी नुकसान पहुंचा है।