लखनऊ। विधानसभा सदन में नजूल भूमि कानून पर चर्चा करते हुए कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि कौन सा विकास हो रहा है, लाखों लोगों को सड़क पर लाने की कोशिश है। किन अधिकारियों ने फीडिंग की, समझ से परे है. अगर अंग्रेज फ्री होल्ड कर सकते हैं तो ये जनहितकारी सरकार क्यों नहीं कर सकती।
फ्री होल्ड करने की किस्त लेने के बाद रोक दिया गया. ये गलत फैसला है, इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की भूमि पर बना है, क्या खाली करा लेंगे, इस प्रस्ताव को पहले प्रवर समिति को भेजा जाए, इस व्यवस्था से अव्यवस्था पैदा होगी।