जयपुर। राजस्थान कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की मंगलवार को जयपुर में बैठक होने वाली है जिसमें विधानसभा में विपक्ष के नए नेता (एलओपी) पर फैसला किया जाएगा।
बैठक में फैसला आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हो सकता है।
बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर भी चर्चा होगी और इसकी समीक्षा के लिए एक समिति गठित किए जाने करने की संभावना है।
पार्टी की हार के बाद अशोक गहलोत ने रविवार शाम को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया।
हार स्वीकार करते हुए और नई सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “हम विनम्रतापूर्वक जनादेश स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार बताती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक ले जाने में पूरी तरह से सफल नहीं हुए। नई सरकार को शुभकामनाएं।”