Monday, April 21, 2025

लालू यादव लोगों की मौत पर सियासत कर रहे हैं : राजीव रंजन

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दिए बयान पर एनडीए के नेता हमलावर हैं। इसी सिलसिले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि लालू यादव लोगों की मौत पर सियासत कर रहे हैं। जदयू नेता राजीव रंजन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राजनेताओं को कुछ वर्जित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहिए। आस्था और विश्वास की जगह बेहद गहरी हैं। ऐसी स्थिति में मानवीय संवेदनाएं बेहद अहम हैं। भगदड़ में लोगों की मौतें हुई। एक तरफ लालू यादव उस पर सियासत कर रहे थे और दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारी, एलएनजेपी अस्पताल में मृतकों और घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

“उन्होंने आगे कहा, “अनुग्रह राशि के तौर पर दो लाख रुपए मृतकों के परिजनों को और घायलों को 50 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा था। बिहार सरकार और अधिकारी दिल्ली के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ समन्वय करके जो भी बेहतर राहत और मदद पहुंचाई जा सकती है, उसमें सहयोग करें। मुझे लगता है कि हादसे वाले दिन लालू यादव और उनकी पार्टी को घायलों और मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए कोई कदम उठाना चाहिए था।” अमेरिका की तरफ से भारत को मिलने वाली 1.82 अरब रुपए की आर्थिक मदद पर रोक लगाने पर राजीव रंजन ने कहा कि लंबे समय से राशि दिया जाता था लेकिन इसका लाभ कभी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को नहीं मिला था। लेकिन जिन लोगों को यह राशि मिलती रही है, उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है। कहीं ना कहीं यह बाहरी हस्तक्षेप है। ऐसी स्थिति में अगर भविष्य में डीओजीई की तरफ से राशि जारी नहीं होगी , तो मुझे नहीं लगता है कि इस पर किसी को ऐतराज होना चाहिए। इससे किसी तरह की परेशानी हमारे अलायंस को नहीं है।

यह भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश : राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर रीवा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय