मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के हालिया प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेतृत्व वफादार नहीं होगा तो खिलाड़ियों को संन्यास लेना ही एकमात्र विकल्प बचेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश रची गई है और देश को यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि जिनके खिलाफ धरने और प्रदर्शन हुए थे, उनके रिश्तेदार भारतीय कुश्ती संघ में शामिल हैं और यह तार वहीँ से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के कुछ मंत्री और सांसदों का सम्मान गिर रहा था। टिकैत ने कहा कि विनेश फोगाट ने रेसलिंग में जीत हासिल की है लेकिन भारत की साजिश में हार गई हैं, और यह इतिहास में दर्ज होगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) विनेश फोगाट का सम्मान करेगी।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई।”