मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किसानों के धरने पर बोलते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान इतना कमजोर नहीं कि अपने हक के लिए भी न लड़ सके।
राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान इतना कमजोर नही हुआ है, कि अपने हक की भी लड़ाई को भी न लड़ सके, अगर भाजपा सरकार के दिमाग में यह गलतफहमी पैदा हो रही है कि किसान मजबूर और कमजोर है, तो ऐसा कुछ नहीं है। किसानों को फ्री बिजली, गन्ना के भाव बढ़ाने एवं रुके हुए बिजली बिल आधे माफ करने का लॉलीपॉप देकर सत्ता तो हासिल कर ली गई, मगर चुनाव हर पांच साल बाद होते हैं। किसान अगर सरकार बनाना जानते हैं, तो उसे उखाड़ना भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने हक के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा, उसको उठाएगा और अपना हक लेकर रहेगा। अब सरकार किसानों का हक राजी-खुशी में दे या फिर आंदोलन के बाद, मगर लेकर रहेंगे अपना हक। हमारा देश कृषि प्रधान देश है, मगर किसानों का शोषण सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार से किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।