नोएडा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज फायर स्टेशन नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों के साथ 14 अप्रैल 1944 में शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया एवं आमजन को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकालकर शहरवारियों को आग के कारण होने वाले हादसों में संपत्ति और जन-जीवन को होने वाली क्षति को कम करने के उपायों से जन साधारण को अवगत कराया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा, डीसीपी यातायात अनिल यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे सहित अन्य अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस मौके पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लैग भी लगाये गये।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे संबंधित पम्पलेट वितरित करने के लिए फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-15 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर 3-सेक्टर 4 के मध्य से हरौला होते हुए वापस फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया तथा अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि 14 अप्रैल सन 1994 को मुंबई बंदरगाह में एक मालवाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था। जिसने संपूर्ण बंदरगाह को हिला दिया था। उस आग में 144 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए थे, जिसमें से अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसके उद्देश्य रह साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।