Monday, May 6, 2024

रालोद जिलाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, गन्ना दाम घोषित करने व बकाया का भुगतान कराने की मांग

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
शामली। राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष वाजिद अली के आवास पर रविवार को गन्ने का भाव बढाने, पुराना गन्ना मूल्य भुगतान सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें रालोद नेताओं ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। इस दौरान सरकार से किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करने की भी मांग की।
 रविवार को रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने  कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। सरकार किसानों के हित के लिए कोई काम नहीं कर रही है। सरकार ने न तो अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित किया और न ही किसानों के पिछले बकाया का भुगतान हो पाया है जिससे किसानों को भारी दिक्कतें उठानी पड रही है। भाजपा ने सरकार बनने पर किसानों की हर समस्याओं के समाधान का दावा किया था लेकिन सब हवा हवाई निकले।
थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि आवारा पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुँचा  रहे हैं लेकिन सरकार इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने के मामले में चुपचाप बैठी हुई है। किसान आज त्रस्त हो गया हैं, हर चीज के दाम बढ गए हैं जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है। चीनी मिलों ने किसानों का पिछले बकाया का भुगतान भी नहीं किया है जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है।
जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने भी भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर हर कोई बेहाल है। रालोद नेताओं ने सरकार से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।
इस मौके पर मंडल प्रभारी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह  चेयरमैन, सत्यवीर सिंह पंवार, हरेन्द्र वर्मा, चेयरमैन हाजी बबला, सोहनपाल सिंह, अरविन्द झाल, सनोज चैधरी, आशुतोष पंवार, डा. मुबारक अली, सुनील मलिक, मनीष मुखिया, विकास धीमान, आर्यन राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय