मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को यस बैंक को बड़ा झटका दिया। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने जेसी फ्लावर्स यस बैंक एआरसी के सीईओ के रूप में आकाश सूरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया। आकाश सूरी जेसी फ्लावर्स एआरसी के सीईओ नियुक्त होने से पहले यस बैंक के परिसंपत्ति पुनर्निर्माण व्यवसाय के समूह अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रमुख थे।
जुलाई 2022 में यस बैंक ने न्यूयॉर्क स्थित जेसी फ्लावर्स के साथ समझौता किया था। इसके जरिए एआरसी (संपत्ति पुनर्निर्माण) का गठन करके पहचाने गए स्ट्रेस्ड लोन की बिक्री किए जाने पर सहमति बनी थी।
पिछले साल दिसंबर में यस बैंक ने 48,000 करोड़ रुपए के स्ट्रेस्ड लोन को एआरसी में ट्रांसफर किया था। बैड लोन का ट्रांसफर 15:85 के अनुपात में किया गया था। जिसका मतलब है कि बैंक को एआरसी से ऋण मूल्य का 15 प्रतिशत भुगतान अग्रिम और शेष 85 प्रतिशत प्रतिभूतियों के रूप में होगा।
जेसी फ्लावर्स ने बैंक से वादा किया है कि स्ट्रेस्ड लोन के पूरे पूल के लिए 11,183 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। जिसके परिणामस्वरूप बैंक ने 23 प्रतिशत की वसूली की है।