गाजियाबाद। साहिबाबाद में अवैध निर्माण पर आवास विकास परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वसुंधरा में सात अवैध भवनों का बिजली कनेक्शन कटवा दिया। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ऊर्जा निगम को अवैध भवनों की सूची पहले ही दे गई थी। शहर में आचार संहिता लगने के कारण उन्हें पुलिस बल नहीं मिल पा रहा था। पुलिस बल मिला तो ऊर्जा निगम और आवास विकास परिषद की टीम इन अवैध भवनों पर पहुंची और स्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन को कटवा दिया। यह कार्रवाई निर्माण खंड एक की टीम ने किया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पुलिस बल मिलने के बाद इन भवनों को ध्वस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
जिन भवनों के कनेक्शन काटे गए हैं उनमें वसुंधरा सेक्टर-1 में भवन संख्या 246, 664, सेक्टर- 3 में भवन संख्या 447,1028 व 1037, सेक्टर-5 में भवन संख्या 1549, 873 के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। इसी के साथ आवास विकास परिषद अब अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त हो चुका है। रुपये लेकर बैठने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है। दो दिन पूर्व ही 53 डिफॉल्टरों को आरसी जारी की गई है।