थानाभवन। बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दंपति को तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गनीमत यह रही की एक वर्षीय मासूम बालक को खरोंच भी नहीं आई। जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि आरोपित ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया।
साहिल पुत्र नसीम निवासी कैडी अपनी पत्नी शाहिस्ता उम्र 24 वर्ष को लेकर रिश्तेदारी में सहारनपुर जनपद के ननौता में गया था। जब वह ननौता से वापस लौट रहा था जैसे ही वह थानाभवन चरथावल बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने साहिल की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साहिल और शाहिस्ता के साथ उनका एक वर्षीय बेटा भी बाइक पर सवार था। गनीमत यह रहे की मासूम को जरा खरोंच भी नहीं आई। जबकि साहिल भी इस घटना में घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।