Saturday, March 29, 2025

महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

शामली : राजकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं विजयी छात्रों को पुरस्कार किया गया।

 

राजकीय महाविद्यालय थानाभवन शामली में 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्तूबर 2024 गांधी जयंती के मध्य आयोजित किये जा रहे सेवा पखवाडा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओ ने प्रतिभाग लिया और सम्बंधित विषय पर अपना भाषण दिया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कु० शीतल एवं विजय कुमार शामिल रहे।

 

निर्णायक मंडल द्वारा बी० एस० सी० कि छात्रा सना को प्रथम, बी०ए० की छात्रा भवी तायल को द्वितीय एवं सायम मरियम को तृतीय स्थान पर चयनित किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे निशांत कुमार सैनी द्वारा सभी चयनित प्रतिभागियो को पुरस्क्रत किया गया। मुख्या अथिति डा० पूजा मलिक ने सभी चयनित छात्रों को पुरस्क्रत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।

 

भाषण प्रतियोगिता के संयोजक मंजीत कुमार एवं सागर कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सागर सैनी,ललित सैनी ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं सिक्योरिटी गार्ड अंकित शर्मा व सतनाम उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय