गाजियाबाद। नए कानून के तहत सीसीटीएनएस, ई-फोरेंसिक, ई-कोर्ट, ई-साक्ष्य, ई-प्रिजन पोर्टल एक दूसरे से जुड़ेंगे। इससे पुलिस के साथ ही लोगों को भी कोर्ट, जेल के कागज व फाइलों के बोझ से मुक्ति मिलेगी। एक ही क्लिक में किसी भी प्रकरण का पूरा रिकॉर्ड सामने होगा।
पुलिस, कोर्ट में काम करने वाले कर्मी प्रकरण से संबंधित कागज, साक्ष्य या फाइल गुम होने का बहाना नहीं बना सकेंगे। पुलिस को मेडिकल, फोरेंसिक रिपोर्ट कोर्ट में ले जाकर पेश नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि वह एक ही क्लिक में जज के सामने स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। क्योंकि नए कानून में ई-साक्ष्य पोर्टल पर जांच अधिकारी प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेज, रिपोर्ट, बयान अपलोड करेंगे।