गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एटीएस निवासी डॉक्टर ने अपनी पत्नी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पत्नी ने अपने विदेशी मित्र से जान से मरवाने की धमकी दिलाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
डॉक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी काफी समय से सोशल मीडिया के जरिये विदेश में रहने वाले व्यक्ति से संपर्क में है। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने पत्नी का फोन चेक किया। इसमें बहुत सी अश्लील वीडियो और बातचीत मिली। आरोप है कि जब उन्होंने ऐसा करने से पत्नी को मना किया तब पत्नी ने विदेशी मित्र की मदद से जान से मरवाने की धमकी दे डाली।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके रास्ते में कुछ लोग पीछा भी करते हैं। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।