गाजियाबाद। आवास विकास परिषद वसुंधरा के सेक्टर-15 में जल्द ही आवासीय प्लॉट काटने वाला है। मुख्यालय से कम्यूनिटी सेंटर के इस जमीन का भू-उपयोग बदलने की अनुमति दे दी गई है। सेक्टर-15 में विभाग की 3000 वर्ग मीटर की जमीन है। पूर्व में यह जमीन कम्यूनिटी सेंटर के लिए निर्धारित की गई थी। जमीन के निस्तारित न होने पर अब इस पर आवासीय प्लॉट काटने पर फैसला हुआ है।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
अधीक्षण अभियंता एके मित्तल ने बताया कि कम्यूनिटी सेंटर की इस भूखंड का उपयोग अब आवासीय प्लॉट में किए जाने की अनुमति मिल गई है। इसे निस्तारित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। यहां आवासीय प्लॉटिंग करने से पूर्व लोगों की आपत्तियां मंगवाई जाएंगी और इसके निस्तारण के बाद यहां प्लॉट काटे जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जमीन पर कुल 20 प्लॉट काटे जाएंगे। यह प्लॉट 150-150 वर्ग मीटर व इससे कम व ज्यादा के भी हो सकते हैं। आवास विकास परिषद ने वसुंधरा योजना बसाने के दौरान अलग-अलअ उपयोग के लिए भूखंड निर्धारित किए थे।