नोएडा। कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के दाहिना हाथ कहे जाने वाले उसके चचेरे भाई राजकुमार नागर और आजाद को कस्टडी डिमांड पर लेकर थाना बीटा-दो पुलिस ने 7 घंटे तक गहनता से पूछताछ की। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रवि काना की फैक्ट्री में छापेमारी की। वहां से पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। उक्त दस्तावेज में कई सफेद पोश लोगों के नाम भी शामिल हैं जो रवि के अवैध कारोबार में उसका सहयोग करते थे तथा नजराना प्राप्त करते थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 घंटे की गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल वापस भेज दिया है, लेकिन इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम देर रात से ही लगातार कार्रवाई कर रवि काना और उसके गैंग के अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस को रवि काना गैंग की सक्रिय सदस्य काजल झा के कंप्यूटर से लेनदेन का हिसाब मिला है। यह हिसाब कई वर्ष पुराना है, जिसमें कई लोगों के नाम शामिल है जो इसके अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे थे।