शामली: जनपद की कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जलालाबाद के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व राजस्व निरीक्षक पर जमीन का पत्ता नाम करने के बदले लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा है।पीड़ित किसान काफी दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।जबकि आरोपी राजस्व निरीक्षक रिटायर्ड हो चुका है।वही उच्च अधिकारी पीड़ित किसान को पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई बात कहते हैं।
शामली जनपद के थाना थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है। जहां जलालाबाद के मोहल्ला खेराड़ियांन निवासी हाजी वाहिद खान ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया है।कि प्राथी को तहसील में पूर्व तैनात राजस्व निरीक्षक नकली सिंह ने नवीन परती में पट्टा आवंटित करने हेतु 4,65,000 लिए थे। और प्रार्थी को आश्वासन दिलाया था, कि तुम सबके नाम से नवीन परती में से पट्टा आवंटित कर दूंगा। वह बेरोजगार है और इधर-उधर अपने रिश्तेदारों से लाखो रुपये इकट्ठा कर प्रार्थी ने पूर्व राज्य निरीक्षक नकली सिंह को के अनुसार 4,65000 की नगदी करीब 10 वर्ष पूर्व दिये थे।
इसके बाद आज तक उसका नाम ना तो कोई पट्टा आवंटित दिलाया गया और ना ही उसको पैसे वापस किए गए ,बार-बार पैसे मांगने पर विपक्षी नकली सिंह झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देता है। जबकि अब राजस्व निरीक्षक रिटायर हो चुका है और अपने पैसे और जान पहचान के दम पर झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देता है। उक्त मामले में पीड़ित द्वारा की गई, कई बार शिकायत में होने के बाद भी आज तक कोई परिणाम सामने नहीं आ पाया है।जबकि आरोपी खुलेआम अपना काम और वसूल किए गए पैसों का मजा ले रहा है।
वही पीड़ित ने बताया कि जब वह स्थानीय नेताओं और सम्मानित लोगों से संपर्क किया, तो उनके कहने पर आरोपी पूर्व राजस्व निरीक्षक नकली सिंह ने 2,73,000 उसे वापस लौटा दिए। जबकि अभी भी करीब ₹200000 बताएं। मामले में जब पूर्व राजस्व निरीक्षक नकली सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नही उठाया।