मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में रविवार को गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों के अमर बलिदान को स्मरण करते हुए “बाल पथ संचलन” का आयोजन किया गया। यह संचलन फ्रेन्ड्स कॉलोनी स्थित श्रीराम शाखा मैदान से प्रारंभ होकर फ्रेन्ड्स कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, आनन्दपुरी, और कच्ची सड़क से होते हुए श्रीराम शाखा संघ स्थान पर सम्पन्न हुआ।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त संघचालक प्रेम ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने साहिबजादों की वीरता और धर्म की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय त्याग का उल्लेख करते हुए बाल स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमें धर्म, संस्कृति, और राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
कार्यक्रम में नगर संघचालक ओमवीर, नगर कार्यवाह अनिल, सह नगर कार्यवाह सतेन्द्र और हरीश, सर्व व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र, शारीरिक प्रमुख अनिल, सह शारीरिक प्रमुख मनोज दक्ष, और नगर प्रचार प्रमुख संजय शिवम् सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अन्य प्रमुख उपस्थित कार्यकर्ताओं में रामकुमार, अनमोल ‘लक्ष्मण’, नीरज, राकेश गुप्ता, संदीप, बृजेश, अरविन्द, सुमित भंवर, देवांशु बंसल, आर्यवीर, अभिषेक जिन्दल, शिखर जिन्दल, निकुंज जनक, और रवि शामिल थे।
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की मृत्यु की फैला दी झूठी खबर, युवक गिरफ्तार
इस आयोजन में सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जो पारंपरिक गणवेश में अनुशासन और उत्साह के साथ संचलन में शामिल हुए। बाल पथ संचलन का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में देशभक्ति, सेवा, और त्याग की भावना का विकास करना था।