सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण एवं नगर आयुक्त संजय चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से शहर के प्रमुख बाजारों, घंटाघर से चौक भगतसिंह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी सहारनपुर रोहित सजवाण ने थाना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से आज अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। डीएम मनीष बंसल एवं एसएसपी रोहित सजवाण ने नगरायुक्त संजय चौहान से अतिक्रमण पर बेहतर रणनीति बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने पर विचार-विमर्श किया।
बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रमुख चौराहों को कब्जा मुक्त करने और घंटाघर से सभी दिशाओं में सौ-सौ मीटर तक सड़क पर अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अभियान के दौरान अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए दुकानों के बाहर रखे बोर्ड, बैंच, कुर्सी, लोहे के जाल, व सब्जी के कैरेट आदि जब्त किये गए। भगत सिंह चौक से अधिकारियों का यह दस्ता डीएम मनीष बंसल के नेतृत्व में पैदल चलता हुआ पुल खुमरान से सब्जी मण्डी पुल होते हुए जोगियान पुल और फिर वापिस घण्टाघर पहुंचा। इस बीच दस दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान एसपी देहात सागर जैन, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, एसपी ट्रेफिक सिद्धार्थ वर्मा, नगर निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, कैप्टन नरेश शर्मा सहित प्रवर्तन दल के जवान व थाना पुलिस मौजूद रही।