Friday, April 25, 2025

होली मना चुके यात्रियों की वापसी होगी आसान, आज से चलायी जाएंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी जानकारी

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि होली स्पेशल रेलगाड़ियों में वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल, लालकुआं-राजकोट-लालकुआं के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि होली पर्व पूर्ण हो जाने पर यात्रियों की सुविधा हेतु पांच रेलगाड़ियों का संचालन 10 मार्च से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04212/04211 वाराणसी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी होली स्पेशल चलेगी जो 4 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04212 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से 10 और 13 मार्च को रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11 बजकर 35 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगीं। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी स्टेशन से 10 मार्च को और 12 मार्च को सांय 4 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6 बजकर 30 मिनट श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेनें मार्ग में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली , शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जं, तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05507 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल 10 मार्च को जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए केवल एक तरफ से एक दिन के लिए (एक फेरा) विशेष गाड़ी संख्या 05507 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 10 मार्च को को रात्रि 9 बजे जयनगर स्टेशन से चलने के बाद अगले दिन 11 मार्च को सायं 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी के मार्ग में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर,हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशन पर रूकेगी।

[irp cats=”24”]

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05045/05046 लालकुआ-राजकोट- लालकुआं होली स्पेशल 2 फेरे लगाएगी। जिसमें रेलगाड़ी संख्या 05045 लालकुआ-राजकोट स्पेशल रेलगाड़ी 12 मार्च को लालकुआं से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 6 बजकर 35 पर राजकोट पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 05046 राजकोट- लालकुआं स्पेशल 13 मार्च को राजकोट से रात्रि साढ़े 10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर लालकुआं पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे किच्छा, बहेरी, भोजीपुरा , इज्जतनगर, बरेली सिटी , बरेली जं., बदायूं , सोरों, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जं., अछनेरा जं., भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर ज., फुलेरा, नवा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना जं., डेगाना जं., मेड़ता रोड जं., जोधपुर जं, लूनी, समधारी जं, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमल , रानीवारा, धनेरा, भीलडी जं., पाटन, महेसाणा जं., सुरेंद्रनगर तथा वांकानेर जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय