प्रतापगढ़। पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर के बीच रविवार की देर रात को मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोमवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर का नाम उस्मान है। उस पर गौ तस्करी समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कंधई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कंधई थाने का टॉप टेन अपराधी उस्मान बिना नंबर प्लेट के बुलेट गाड़ी से कहीं जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग और सतर्कता को बढ़ा दिया।
मीरानपुर गांव की जंगल के पास जैसे ही पुलिस ने बदमाश को रोकना चाहा तो पुलिस के ऊपर उसने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उस्मान के पैर में गोली लगी है। इसके बाद वह घायल होकर सड़क किनारे गिर गया। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। उसके खिलाफ गोकशी समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं।