कांधला। जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक खेत में जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर गोलियों के तीन निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई और फिर पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
घटना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम की है, जहां खेत में काम कर रहे किसानों ने एक शव को जलता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के शरीर पर तीन जगह गोलियों के निशान हैं—एक गोली पैर में, दूसरी दिल पर और तीसरी सिर में मारी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को हाईवे के किनारे गन्ने के खेत में फेंक दिया और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, ताकि पहचान न हो सके।
जिस क्षेत्र में शव मिला, वह शामली और बागपत जनपद की सीमा पर स्थित है। खेत मालिक किसान नीरज भार्गव ने बताया कि जब वह सुबह खेत में पहुंचे तो शव से हल्की आग और धुआं उठ रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। घटना के पीछे की वजहों और मृतक की पहचान को लेकर जांच जारी है।