मोरना। गंग नहर पटरी पर गाँव महमूदपुर के पास इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गयी। स्कूटी पर सवार दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी।
भोपा निवासी नरेश ने बताया कि वह वाशिंग मशीन और फ्रिज आदि की रिपेयर का काम करता है। रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर माजरा से वाशिंग मशीन खराब होने की सूचना ग्रामीण ने दी, जिसके बाद दुकान पर काम करने वाले प्रवीण और विशाल उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर वाशिंग मशीन की रिपेयर के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनो बेहडा थ्रू मोड़ से आगे पहुंचे, तो विशाल को जलने की गन्ध का अहसास हुआ, तो उसने प्रवीण से स्कूटी को रोकने के लिए कहा। जैसे ही प्रवीण से स्कूटी रोकी वैसे ही स्कूटी धू-धू कर जल उठी, जिस पर दोनो युवक किसी तरह से कूदकर दूर भाग गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी की सड़क के आसपास खड़ी घास में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने राहगीरों की मदद से पानी मंगवाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त नरेश ने स्कूटी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।