Sunday, November 3, 2024

सर्राफा बाजारः तेजी के रथ पर सवार सोना 59 हजार और चांदी 69 हजार के पार

नई दिल्ली,। नवरात्रि के दूसरे दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी लौटती नजर आई। सोना और चांदी दोनों ही चमकीली धातुओं ने आज तेजी की चाल पकड़ी। आज के कारोबार में तेजी के कारण सोना एक बार फिर 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने में सफल रहा।

सोने की कीमत में आज 500 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह चांदी भी आज के कारोबार में उछल कर 69 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई ।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सोना का अंतिम बंद भाव 58,637 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में 555 रुपये की मजबूती दर्ज की गई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 555 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 324 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दिखाई। दूसरी ओर चांदी भी आज के कारोबार में 1,147 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 59,192 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 553 रुपये की मजबूती के साथ 58,955 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई।

जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 507 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 54,219 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 416 रुपये उछल कर 44,394 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 324 रुपये महंगा होकर 34,627 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह ही आज चांदी की कीमत में भी तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 1,147 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। आज की तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार के आखिरी बंद भाव 68,221 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 69,368 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

जानकारों का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी उथल-पुथल की वजह से इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पूरी तरह से अनिश्चितता का शिकार हो गया है। इस वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी जैसी चमकीली धातुओं के कारोबार में भी अनिश्चितता बनी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार हर दिन उलटफेर का शिकार हो रहा है। ऐसी स्थिति में छोटे और खुदरा निवेशकों को काफी सतर्क होकर और निवेश सलाहकारों से विचार विमर्श करने के बाद ही अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय