नोएडा। दिल्ली एनसीआर में गैर राज्यों से गांजा की तस्करी कर नोएडा, गााजियाबाद सहित अन्य जनपदों में बेचने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत अन्य सामान बरामद किया है।
नारकोटिक्स सेल एवं थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांजा तस्कर अभियुक्ता रहिमा पत्नी लतीफ मियां को जी-ब्लॉक सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 17 किलो 100 ग्राम गांजा (कीमत करीब दो लाख रूपये) बरामद किया है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्ता रहिमा से बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह आर्थिक लाभ कमाने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य से गांजा लेकर आती है तथा नोएडा सहित समस्त एनसीआर क्षेत्र एवं दिल्ली में गांजे की सप्लाई करती है।
अभियुक्त रहिमा एक शातिर किस्म की गांजा तस्कर अभियुक्ता है, जो इससे पूर्व जीआरपी थाना गाजियाबाद से भी 50 किलोग्राम गांजे सहित जेल जा चुकी है। अभियुक्ता को उसके साथी का इंतजार करते समय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया इसके अलावा थाना पुलिस ने रोहित कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर 45 पव्वा अवैध शराब बरामद हुआ है। परवेज उर्फ छोटू के पास से 105 पव्वा अवैध शराब तथा शुभम कुमार नामक युवक के पास है 104 पव्वा अवैध शराब बरामद किया गया है।
वहीं थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अशरफ पुत्र नूर मोहम्मद को कब्रिस्तान सर्विस रोड, सेक्टर-122 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 625 ग्राम गांजा, 30 पैकिंग गत्ता, 1380 ग्राम पैकिंग पन्नी व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है।